DEVGATIKAR ARUN
तुम्हारे लिए तुम्हारे प्यार
में एक दुनिया देखा है
तुमको दुनिया की
सबसे ऊँची जगह पर
एक इंसान के रूप में
दुनिया के लिए
दुनिया की
एक विरासत के रूप में
तुम मेरी अपनी हो
ऐसा तुम्हारा प्यार
पाना चाहता हूँ मैं
-अरुण देव गतिकर
No comments:
Post a Comment