Sunday, 24 May 2009

एक दुनिया



तुम्हारे लिए तुम्हारे प्यार


में एक दुनिया देखा है


तुमको दुनिया की


सबसे ऊँची जगह पर


एक इंसान के रूप में


दुनिया के लिए


दुनिया की


एक विरासत के रूप में


तुम मेरी अपनी हो


ऐसा तुम्हारा प्यार


पाना चाहता हूँ मैं


-अरुण देव गतिकर

तेरी मेरी बात


अभी अभी जो बात हुई है


अभी अभी जो तुमने जाना है


क्या तुमने भी वह माना है


तेरी मेरी थी जो बात


वही कही हमने आज


जब तक है तेरी मेरी सांस


क्या हो पायेगा सच, क्या


बदलती तुम्हारी दुनिया में जहाँ


तुम्हारी दुनिया सिर्फ़ तुम्हारी


होती है , हमेशा मुझसे अलग


लेकिन तुम निर्भर ही होती हो


हमेशा इसी दुनिया में


किसी न किसी पर


तुमने चाहा है मुझे


मैंने चाहा तुम्हे


हर बार तब भी।

-अरुण देव गतिकर